सत्याग्रह आंदोलन- शिक्षक संघ की तैयारियां शुरू,​ सौंपी गई जिम्मेदारी,12 फरवरी को होगा- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का पुरानी पेंशन, पदनाम व वरिष्ठता को लेकर सत्याग्रह आंदोलन 12 फरवरी को जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जिले भर में तैयारियों का दौर चल रहा है जिसके तहत मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजा बाबू कार्य द्वारा बैठक आयोजित की गई और आंदोलन को लेकर विकासखंड बार सभी पदाधिकारियों को दायित्व सौंप दिए गए हैं।

सत्याग्रह आंदोलन कर मांगी जा रही पुरानी पेंशन, वरिष्ठता व पदनाम: मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजा बाबू कार्य ने बताया कि शिक्षक संघ की 3 सूत्री मांगों को लेकर प्रांतीय आवाहन पर 12 फरवरी की सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर के सामने सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है। इस आंदोलन को लेकर जिला अध्यक्ष ने जो विकासखंड वार जिम्मेदारियां तय की है।

उसके तहत राजा बाबू आर्य व सुशील अग्रवाल को प्रशासनिक अनुमति, बैनर व ज्ञापन, जिला सचिव अनिल गुप्ता को टेंट, फर्श, माइक व चाय पानी की व्यवस्था, दीपेंद्र शर्मा व ललिता राजपूत को नगर इकाई के लिए, अनिल निगम व प्रहलाद गुप्ता को तहसील इकाई के लिए, कृष्णा राम बंसल व राजेश जैन को ब्लॉक शिवपुरी के लिए जवाबदारी सौंपी गई है।

वही मनोज श्रीवास्तव व योगेश खटीक को ब्लॉक नरवर, ब्लॉक इकाई करैरा के लिए जगमोहन सिंह परमार व मुकेश शर्मा, पिछोर के लिए प्रहलाद सिंह गंधर्व एवं यामिनी कोली, खनियाधाना के लिए राकेश भार्गव एवं महेश राहोरा, कोलारस ब्लॉक के लिए सुकमाल जैन, केपी जैन व संजय शिवहरे, बदरवास ब्लॉक के लिए शैतान सिंह, राकेश शर्मा व महेंद्र गुप्ता और पोहरी ब्लॉक के लिए अचल सिंह कुशवाहा व नीरज बंसल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।