शिवपुरी। शिवपुरी के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा कस्बे से नाबालिग का अपहरण करने वाले 12 हजार का इनामी अरमान खान को पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से नाबालिग को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है नाबालिग ने बताया कि उसके साथ आरोपी ने लगातार बलात्कार किया है।
बीते 23 जनवरी को लुकवासा चौकी क्षेत्र में रहने वाली अपने गांव से 10 साल के भाई के साथ अपने गांव से लुकवासा में इलाज कराने टैक्सी से आई थी। पिता पीछे से ट्रैक्टर से आ रहे थे। तभी किशोरी अपने भाई को लेकर डॉक्टर के यहां पहुुंची और भाई से बोली कि तू यहां बैठ पिताजी आ रहे है तब तक में 10 मिनट में आ रही हूं। उसके बाद किशोरी वहां से चली गई परंतु लौटकर नहीं आई।
उसके बाद परिजनों ने जब पता किया तो सामने आया कि किशोरी का शिवपुरी के लालमाटी पर निवासरत अरमान खान के साथ अफेयर चल रहा था। उक्त आरोपी भी उसी समय से घर से गायब है। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
अरमान खान का नाम आते ही बजरंग दल सक्रिय हुआ
जैसे ही इस अपहरण में अरमान खान का नाम आते ही बजरंग दल सक्रिय हो गया था। परिजनों ने भी अरमान खान की गिरफ्तारी पर 10 हजार का ईनाम एवं शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने 2 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। पुलिस पर अरमान खान को गिरफ्तार करने ओर नाबालिग किशोरी की सुरक्षित वापसी का प्रेशर बन रहा था।
कोलारस TI मनीष शर्मा को मिला अहम सुराग
कोलारस टीआई मनीष शर्मा को सूचना मिली की आरोपी अरमान खान ग्वालियर में रह रहा है। बताया जा रहा है कि अरमान गुडागुढी के नाके पर एक मकान में किराए से कमरा लेकर रहा था। जब कोलारस टीम अरमान को पकडने पहुंची तो उसक कमरे में ताला लगा मिला था।
पुलिस ने अपना नेटवर्क सक्रिय किया। बताया जा रहा है कि अरमान खान लगातार गुडागुढी के नाके क्षेत्र के एटीएम बूथो से पैसे निकाल रहा था वही पुलिस ने उस क्षेत्र के कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया था। अरमान लगातार कैमरे में दिख रहा था। पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को लगा रखा था और आज सुबह पुलिस ने अरमान को पकड लिया।
सख्ती से पूछताछ की तो किशोरी का पता बता दिया
अरमान ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की,कि किशोरी का अपहरण उसने नही किया,लेकिन सख्ती से पूछताछ की तो उसने किशोरी का पता बता दिया। बताया जा रहा है कि अरमान यही एक गली में किराए के कमरे में किशोरी को लेकर रह रहा था। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया है। किशोरी ने बताया कि उसके साथ अरमान ने लगातार बलात्कार किया है।
वही किशोरी ने बताया कि आरोपी युवती को अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया था और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। जिसके चलते अब पुलिस युवती के बयानों के आधार पर अपहरण के मामले में धारा 376 और पॉक्सो एक्ट बढा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट हुई है।
लुकवासा से बाइक से लेकर फरार हुआ था आरोपी
जानकारी मिल रही है कि अरमान किशोरी को लुकवासा से बाइक से लेकर फरार हुआ था। शिवपुरी आकर उसने अपने किसी परिचित के यहां बाइक को रख दिया था और योजना के अनुरूप वह उसे बस से ग्वालियर ले गया। अरमान ने नाम बदलकर पूर्व से ही कमरा किराए पर ले लिया था।