जिला स्तरीय ओलम्पियाड परीक्षा में 1139 स्टूडेंट ने दी परीक्षा, 125 छात्र रहे अनुपस्थित- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
राज्य शिक्षा केंद्र के दिशा निर्देशानुसार शिवपुरी जिला स्तरीय ओलम्पियाड परीक्षा 2022-23 का आयोजन 23 एवं 24 फरवरी को निश्चित हुआ। शिवपुरी जिले के आठों विकास खण्डों से 1264 परीक्षार्थियों ने परीक्षा केन्द्र माध्यमिक स्तर से 632 छात्रों में से 604 छात्र एवं छात्राओं ने परीक्षा में शामिल हुए। प्राथमिक स्तर के 632 में से 535 छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए। माध्यमिक स्तर के शेष छात्र 948 की परीक्षा 24 फरवरी 2023 को अंग्रेजी, विज्ञान, गणित विषय की संपन्न होगी। जिसका परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 रहेगा।

ओलम्पियाड परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक अशोक त्रिपाठी एवं एपीसी मुकेश कुमार पाठक अकादमिक व एपी सिंह अनिल करारे, अतर ङ्क्षसह राजौरिया ने बताया कि जिला स्तर पर परीक्षा आयोजित की गई जिसमें पहली पारी में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोर्टर् रोड़ पर केन्द्राध्यक्ष डीआर कर्ण के मार्गदर्शन में प्राथमिक कक्षाओं के 2,3,4,5 छात्रों ने जिनकी संख्या 535 थी।

सभी ने अंग्रेजी विषय पर आधारित 40 प्रश्नों पर आधारित परीक्षा दी। इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के प्राचार्य श्रीमती अर्चना शार्म ने बताया कि माध्यमिक स्तर पर पहली पारी में 319 एवं द्वितीय पाली में 317 छात्र-छात्राओं ने प्रश्नमंच एवं हिन्दी विषय पर 50-50 प्रश्नों पर आधारित परीक्षा दी। शिवपुरी बीआरसी वालकृष्ण ओझा, पोहरी बीआरसी, शिवचरण लाल जाटव, बीएसी भरत सिंह धाकड़, जनशिक्षक केबी मुदगल, संजय जैन, उम्मेद सिंह, विपिन पचौरी, अरविन्द सड़ैया, प्रदीप नरवरिया, कुलदीप श्रीवास्तव, राजू जाट, अजय शर्मा, लक्ष्मण रावत, चांदवेग खान आदि उपस्थित थे।