कोलारस से 11वीं क्लास की स्टूडेंट का अपहरण, ड्राइवर ले उड़ा- kolaras News

NEWS ROOM
कोलारस।
खबर जिले के कोलारस कस्बे से आ रही है कि कोलारस में अपने माता पिता के साथ पढने के लिए आई 11वीं क्लास की स्टूडेंट अपने घर से गायब हो गई। बताया जा रहा है कि स्टूडेंट एक ड्राइवर के साथ फरार हुई है। परिजनों ने इस मामले की शिकायत कोलारस थाने में की। कोलारस थाना पुलिस ने स्टूडेंट के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र में आने वाले आरी गांव में निवास करने वाली एक फैमिली अपने बच्चो को पढाने के लिए कोलारस में किराए का मकान लेकर रही थी। बताया जा रहा है कि इस परिवार की 14 साल की किशोरी जो 11वीं की स्टूडेंट है वह गायब हो गई। परिजनों ने अपने स्तर पर उसे तलाशने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नही हो सके।

जानकारी मिल रही है कि स्टूडेंट के संपर्क में पिछोर क्षेत्र का खेमराज पाल आ गया था। वह स्टूडेंट के गांव आरी में जब सड़क का निर्माण चल रहा था जब वह जेसीबी से इस सड़क पर काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि स्टूडेंट और ड्राइवर के बीच अफेयर शुरू हो गया था। परिजनो का शक है कि खेमराज पाल ही उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है।