पोहरी। नगर परिषद पोहरी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के पोहरी आश्रम पर महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में शिव बारात, शोभायात्रा 101 कलशों के साथ नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई जिसका नगर वासियों ने जगह.जगह आतिशबाजी कर फूलमाला, फल एवं मिठाई वितरण कर स्वागत किया
जिसमें लगभग संस्था से जुड़े 300 भाई बहनों भाग लिया
कार्यक्रम संस्था की वरिष्ठ बहन बी.के. शबनम शिवपुरी एवं बीके रानी बहन पोहरी प्रमुख के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। बीके शबनम बहन ने कहा की, हम सब एक परम् पिता परमात्मा की संतान हैं, और समय तेजी से एक नई युग की और बढ़ रहा है, हम अपनें मन को परमात्मा के साथ जोडक़र ईश्वर की दिव्य शक्ति को अंतरात्मा में भर ले यही हमारे साथ जाएगा,
बीके रानी बहन ने कहा कि, हमारा मन परमात्मा से जुड़ जाता है तब हम स्वयं को शिवबाबा के बेहद करीब पाते हैं और भगवान हमारा सच्चा साथी बन जाता है और संसार के दुख दर्द से परे हो जाते एवं हमें दैनिक जीवन में आध्यात्मिकता को जरूर नियमित अपनाना चाहिए जिससे हम धीरे.धीरे अपने को बेहद सरल और शांत महसूस करते हैं।
शोभा यात्रा अड्डा वाले हनुमान जी के मंदिर से प्रारंभ हुई और नगर के प्रमुख मार्ग एवं चौराह होते हुए, सोनीपुरा स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम पर पहुंची। कार्यक्रम में पोहरी थाना प्रभारी बलवेंद्र ढिल्लन, राज्यमंत्री राठखेड़ा की धर्म पत्नी, रिटायर्ड टी आई नरहरि प्रसाद यादव समाजसेवी मुन्नी रघुवंशी, ग्वालियर से सुमन बहन, बैराड़ से रमेश सिंघल, मंजू बहन मुन्नी बहन भाई राजेंद्र,सहित ओम शांति परिवार के सैकड़ों अनुयायी मौजूद थे।