शिवपुरी। जिला शिवपुरी मुईथाई ( बॉक्सिंग) संघ के अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश मुईथाई एसोसिएशन समिति के उपाध्यक्ष हितेंद्र सिंह डांडे सर ने जानकारी देते हुए।
बताया कि दिनांक 6 से 8 जनवरी 2023 को तेलंगाना हैदराबाद में वर्ल्ड मुईथाई काउंसिल की दसवीं इंडिया सीरीज में भाग लेने के लिए डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी फिजिकल कॉलेज शिवपुरी के मुईथाई बॉक्सर अरुण रजक तेलंगाना में अपने बॉक्सिंग का जौहर दिखाने के लिए शिवपुरी से तेलंगाना जाने से पहले अपने जिला शिवपुरी के मुईथाई (बॉक्सिंग) के कोच हितेंद्र सिंह डांडे से आशीर्वाद लेकर रवाना हुए।
अरुण रजक को अच्छे प्रदर्शन के लिए एवं विजय होने का आशीर्वाद दीया खेल अधिकारी(डीएसओ) शिवपुरी डॉ.के.के.खरे सर एवं तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री जगदीश मखमाना सर एवं जिला मुईथाई संघ शिवपुरी के समस्त पदाधिकारी ने बधाई दी एवं गोल्ड मेडल जीत की कामना की।