दबंगों के डर से खौफ में जीने को मजबूर परिवार, रन्नौद पुलिस ने नहीं की मदद तो SP से लगाई गुहार- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
रन्नौद थाना क्षेत्र ग्राम विजयपुरा का किसान परिवार दबंगों के डर से खौफ में जीने को मजबूर है, आये दिन दबंगों जिनमें एक आदतन अपराधी भी शामिल है के द्वारा किसान परिवार के साथ अभद्रतापूर्वक गालियां देकर परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट की जाती है, जब इसकी सूचना रन्नौद थाने में दी जाती है तो वहां से भी कोई सहायता किसान परिवार को नहीं मिली जिसके कारण पीड़ित परिवार के जितेन्द्र लोधी द्वारा एसपी राजेश चंदेल से गुहार लगाई है, जहां उसे निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन मिला है।

जितेन्द्र लोधी पुत्र प्राणसिंह लोधी द्वारा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को दिये आवेदन के अनुसार गांव के ही राधे लोधी, अजबसिंह, धीरज लोधी तथा उनकी पत्नियों के द्वारा 19 दिसंबर के दिन घर में घुसकर तोड़फोड की गई तथा धारदार हथियारों के साथ हमला कर दिया तो उसके परिवार ने घर में घुसकर अपनी जान बचाई परंतु दबंगों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है और रिपोर्ट वापस लेने का दबाब बनाया जा रहा है।

जितेन्द्र लोधी ने बताया कि उसके पिता प्राणसिंह लोधी के साथ पूर्व में भी खेत पर सिंचाई करते समय राधे लोधी द्वारा लडाई झगडा किया गया था जिसकी सूचना पुलिस को दी थी परंतु उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके कारण आदतन अपराधी राधे लोधी द्वारा आये दिन गंदी गालियां दी जाती है तथा जमीन हड़पने का प्रयास किया जा रहा है।