शिवपुरी में ठंड के अटैक से बचने के लिए लकड़ी तोड़ने चढ़े बुर्जुग की मौत- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शहर के फिजिकल थाना अंतर्गत काली माता मंदिर के पास रहने वाले एक बुजुर्ग बुधवार की शाम छत से गिरकर घायल हो गए। बुजुर्ग को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। मृतक के स्वजनों ने बुजुर्ग को पीएम कराने से इंकार कर दिया है।

जानकारी के अनुसार किशन लाल पुत्र चौखरिया शाक्य उम्र 50 साल बुधवार की शाम करीब पांच बजे अपने मकान के पास लगे पीपल के पेड़ पर लगी सूखी लकड़ी को तोड़ने के लिए छत पर चढ़े थे ताकि वह लकड़ी तोड़कर अलाव जला लें। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर छत से नीचे आ गिरे।

बुजुर्ग के स्वजन और पड़ोसी उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बुजुर्ग का परीक्षण कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के स्वजनों ने पुलिस को बयान दर्ज कराए हैं कि वह उनके पिता का पीएम नहीं करवाना चाहते हैं। पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर लिए हैं।