शिवपुरी। बीट कार्यक्रम एवं समझौता समाधान आपके द्वार के अंतर्गत ग्राम राजा की मुंडेरी तहसील शिवपुरी वृत्त सतनवाडाकलां में दो पक्षों के मध्य वर्षों से चले आ रहे रास्ते के विवाद को सुलह कराकर रास्ते को मुक्त कराया गया है। दोनों पक्षों ने खुशी.खुशी एक.दूसरे को पुष्पमाला पहनाकर एवं गले मिलकर आपसी समझौते से वर्षों के विवाद को खत्म किया।
दोनों पक्षों में मोहन सिंह भदौरिया एवं भूपेन्द्र सिंह जादौन मुख्य पक्षकार थे। यह रास्ता विवाद के चलते समस्त ग्रामवासी भी परेशान थे। इस विवाद को मंगलवार को आयोजित होने वाले बीट समाधान के अंतर्गत लिया गया। समझौता समाधान के तहत ग्राम पंचायत में अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशन में तहसीलदार शिवपुरी, नायब तहसीलदार वृत्त सतनवाडाकलां, समस्त बीट कार्यक्रम के सदस्य उपस्थित रहे। विवाद के कारण को जानने के लिए दोनों पक्षकारों को समक्ष में बुलाया गया एवं उभयपक्ष को सुनने के पश्चात वस्तुस्थिति की जाँच के लिए मौका निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के उपरांत पाया कि रास्ते की भूमि को निजी स्वत्व की मानकर कटीले झाड एवं वृक्षों की डालों से रोका गया था। मौके पर नक्शा के अनुसार रास्ता न बने होने से यह स्थिति निर्मित हुई। रास्ता परमपरागत एवं रूढ़िगत था जिसकी ग्राम पंचों द्वारा पुष्टि भी की गई। अनुविभागीय अधिकारी एवं ग्राम प्रबुद्धजनों द्वारा उभय पक्ष को समझाया गया।
जिस पर दोनों पक्षों द्वारा आपसी समझ का परिचय देते हुए रास्ते को खोलने की सहमति दी गई। साथ ही पक्षकार मोहन सिंह भदौरिया द्वारा रूढ़िगत रास्ते के अतिरिक्त नवीन रास्ता स्वयं के खेत की मेड से ग्रामवासियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए दिया गया है।
इस मौके पर बीट समाधान के दौरान ग्रामीणजनों के कचरा डालने को लेकर विवाद को अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में पंचायतकर्मियों द्वारा सुलझाया गया। राशन वितरण को लेकर उत्पन्न समस्याओं को भी मौके पर तत्काल निराकरण किया गया। जिसके लिए समस्त ग्रामवासियों द्वारा बीट अधिकारियों को धन्यवाद दिया।