शिवपुरी। शनिवार के दिन पोहरी रोड पर यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। इसको लेकर आज रेलवे बोर्ड ने एक पत्र जारी किया है। इस पत्र में उल्लेख किया गया है कि कल मेंटेनेंस के चलते रेलवे ट्रैक पोहरी रोड पूरी तरह बंद रहेगा।
इसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने यातायात पुलिस को पत्र लिखते हुए बताया है कि रेलवे गेट नंबर 59C किमी 1194 /23-25 को मेंटेनेंस कार्य हेतु कल 28 जनवरी को बंद रहेगा। इस दौश्रान यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था पिपरसमा बाले रेलवे अंडर पास क्रमांक 56 सी किमी 1190/29-31 से रहेगी। अब जिसे भी शिवपुरी से पोहरी की और जाना है उसे अतिरिक्त फैरा लगाकर फतेहपुर रोड होते हुए जाना होगा।