सैनिक, भूतपूर्व सैनिक, सैनिक विधवाओं के लिए ठहरने के लिए विश्राम गृह प्रारंभ, यहां करें संपर्क- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में सैनिक विश्राम गृह प्रारंभ किया गया है। इस विश्राम गृह में भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों को किफायती दर पर एक कक्ष उपलब्ध कराया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन आईएन सत्यप्रकाश श्रीवास्तव से.नि ने बताया कि समस्त सेवारत सैनिक, भूतपूर्व सैनिक, सैनिक विधवाओं, उनके आश्रितों के ठहरने हेतु गुना जिले में जेल रोड, आकाशवाणी के सामने स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में सैनिक विश्राम गृह प्रारम्भ किया गया है।

जो भी व्यक्ति किसी भी कार्य हेतु गुना जिले में आते हैं, उन्हें यदि रात्रि विश्राम करना है तो इस विश्राम गृह में किफायती दर पर एक कक्ष उपलब्ध रहेगा। ठहरने हेतु अपने साथ पहचान पत्र जैसे कि भूतपूर्व सैनिक परिचय पत्र, आधार कार्ड, आश्रित पहचान पत्र आदि लाना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 07542.261010 एवं 9827344335 पर संपर्क कर सकते है।