शिवपुरी-शहर के नौहरी स्थित बचपन प्ले एवं ऋषिकुल ग्लोबल स्कूल परिसर में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। यहां मुख्य रूप से ऋषिकुल ग्लोबल स्कूल की डायरेक्टर एवं प्राचार्य डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे के द्वारा सर्वप्रथम सह डायरेक्टर महेश पाण्डे एवं ऋषि पांडे के साथ मिलकर संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ।
इस अवसर पर गणतंत्र दिवस के मौके पर 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं उपस्थित विद्यालय के बच्चों एवं स्टाफ को दी गई और अपने वक्तव्य के माध्यम से देश के गणतंत्र को लेकर अपना संबोधन भी बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बचपन स्कूल और ऋषि कुल ग्लोबल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रूप में मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें सभी बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ और बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
यहां बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार भी प्रदाय किए गए साथ ही कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी को मिष्ठान का वितरण किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती ऋषका मैम और स्कूल स्टाफ में मीनल तिवारी, रानी शर्मा, दीप्ति दिक्षित, निधि तिवारी, अनु शर्मा, दिव्या झा, मानसी शर्मा, सेजल शर्मा, रीना गुप्ता, समीक्षा दुबे, वैशाली दुबे, रोहन प्रजापति समस्त स्टाफ शामिल रहा।