क्रिकेट प्रतियोगिता में अशोकनगर को हराकर शिवपुरी सेमीफाइनल में- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
ग्वालियर में चल रहे विभागीय कर्मचारी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज शिवपुरी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई शिवपुरी ने पहले मैच में गुना को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और फिर सेमीफाइनल मैच में अशोकनगर को 25 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई

पहले मैच में शिवपुरी कप्तान यादवेन्द्र चौधरी ने टॉस जीतकर पहले गुना को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया गुना ने निर्धारित 12 ओवर 9 विकेट खोकर 55 रन बनाए।शिवपुरी की ओर से मनदीप ने 2 ,राहुल ने 2,वेदप्रकाश ने 2 फ़ीरोज़ ने 1 यादवेन्द्र चौधरी ने 1 विकेट एवं धर्मेंद्र ने 1 विकेट लिया। जवाब में शिवपुरी के आरंभिक बल्लेबाजों ने 7.4ओवर में 56 रन का लक्ष्य बिना विकेट के हासिल कर लिया। जिसमें ओमपुरी गोस्वामी 20 और सचेन्द्र पाठक ने 30 रन बनाए।

इस प्रकार शिवपुरी ने गुना को 10 विकेट से हराया सेमीफाइनल मुकाबले में अशोकनगर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।शिवपुरी ने निर्धारित 12 ओवर में 89 रन बनाए। जिसमें फ़ीरोज़ खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बनाए। सौरभ चंदेल ने 14, धर्मेंद्र ने 10 रन का योगदान दिया। जवाब में अशोकनगर 9 विकेट खोकर 64 रन बना पाई।शिवपुरी की ओर से फ़ीरोज़ ने 2, मनदीप ने 2, सौरभ शास्त्री ने 1, धर्मेंद्र ने 1 विकेट लिया।