मकर संक्रांति के मौके पर सांसद केपी यादव ने बच्चों को बांटे कपड़े- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
नर सेवा ही नारायण सेवा है जो लोग जरूरतमंदों की सेवा करते हैं वही सच्ची समाजसेवा है और उसमें भी बच्चों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। यह बात सांसद केपी यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित वस्त्र वितरण कार्यक्रम में कही।

ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति द्वारा मंगलम परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें दिव्यांग बच्चों के लिए मकर संक्रांति के मौके पर वस्त्र एवं खिलौने वितरण कार्यक्रम रखा गया था।

मकर संक्रांति के अवसर पर प्रतिवर्ष ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति बच्चों को वस्त्र वितरित करती है और उन्हें इस अवसर पर मंगोड़े खिलाती है। इसी तर्ज पर इस वर्ष ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद केपी यादव शामिल हुए।

कार्यक्रम में सांसद केपी यादव ने यहां बच्चों को वस्त्र वितरित किए। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा, राम जी व्यास, मुकेश चौहान, ओमी जैन सहित ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति के संयोजक एसकेएस चौहान नीरज अग्रवाल सचिव कपिल गुप्ता अध्यक्ष श्रीमती रक्षा श्रीवास्तव राजीव श्रीवास्तव सहित समिति के आर के जैन,

मनीराम रावत, ओपी गुप्ता, आरके चौधरी, गुंजन जैन, गिर्राज शर्मा, संतोष सोनी, गोपाल रजक, वाय के जैन, बलराम चंदौरिया, प्यारे लाल शाक्य, सरोज अग्रवाल, प्रिया जैन, कु राशि श्रीवास्तव, श्रीमती चौधरी सदस्यगण और पदाधिकारी और मंगलम संस्था के सचिव राजेंद्र मजेजी, दीपक गोयल सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

मकर संक्रांति के मौके पर ग्रामीण बैंक समाज समिति हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित करती है जिसमें दिव्यांगजन व अनाथ बच्चे को नवीन वस्त्र व् खिलौने आदि वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।