शिवपुरी। शिवपुरी में 15 जनवरी को डांस की नि:शुल्क डॉस की वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इस डांस की वर्कशॉप में अहमदाबाद के प्रसिद्ध डांसर रविन्द्र सर इस वर्कशॉप में भाग लेने वाले युवाओं को डॉस की टिप्स देगें।
शिवपुरी में एमडीएम डांस क्लास चलाने वाले बंटी कुशवाह ने बताया कि शिवपुरी के युवाओं में टैलेंट की कमी नहीं है बस उसे सही दिशा की,इसलिए शिवपुरी के युवाओं को डांस की बारीकी समझाने के लिए अहमदाबाद के प्रसिद्ध डांसर रविन्द्र सर शिवपुरी आ रहे है। इस वर्क शॉप का कार्यक्रम एमडीएम डांस एकेडमी व्हीटीपी स्कूल के पास रखा गया है।
अभी तक शिवपुरी के 50 युवाओं ने इस कार्यक्रम का रजिस्ट्रेशन करा चुके है। उम्मीद है कि और डॉंस प्रेमी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए युवा मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते है।