शिवपुरी। विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों की सेवा के लिए समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे के द्वारा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज 22 जनवरी को स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में दोपहर 3 बजे से किया जा रहा है। इस शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगों का उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा किया जाएगा।
आयोजित होने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के बारे में जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, सचिव नवीन गुप्ता व शिविर संयोजक दीपक सिंघल ने बताया कि इन दिनों सर्दी का मौसम है और अनेकों लोग सर्दी.जुकाम, हृदय व अन्य रोगों से कहीं ना कहीं पीड़ित है
ऐसे में इन मरीजों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से संस्था के द्वारा आज 22 जनवरी को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में किया जा रहा है, कैंप में आए हुए मरीजों की आवश्यकता पड़ने पर पीएफटी फेफड़ों की जांच थायराइड की जांच व शुगर की जांच निशुल्क की जाएगी।
जिसमें ग्वालियर के जाने माने न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ पंकज गुप्ता, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आकाश मोदी, एलर्जी अस्थमा विशेषज्ञ डॉ दीपक चोपड़ा, किडनी विशेषज्ञ डॉक्टर रोहित खंडेलवाल, कैंसर सर्जन डॉक्टर अमोल सिंघल, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमल सिसोदिया अपनी सेवाएं प्रदान कर रोगियों का उपचार करेंगे।
संबंधित रोगों से ग्रसित रोगियों से नम्र निवेदन है कि वह सुबह 9 बजे से यथा स्थान पर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं जिससे असुविधा ना हो। क्योंकि स्थान व समय दोनों ही सीमित है। शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लेने का आग्रह संस्था के सदस्यों के द्वारा किया गया है।