शिकायतों के बाद भी नहीं हो रहा निराकरण, वार्डों की स्थिति है खराबः गंदगी से भरी पड़ी हैं नालियां- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
नपा की निष्क्रियता के कारण वार्डों में गंदगी का अंबार लगा है। जिससे वार्डों की विभिन्न गालियों की हालत खराब है। गंदगी इतनी है कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। जिसकी शिकायत लगातार नगर पालिका प्रशासन के साथ.साथ पार्षदों से की गईं।

लेकिन उनकी इस शिकायतों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। जिस कारण गंदगी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पार्षद भी इस समस्या का निराकरण नहीं करा पा रहे हैं। इससे आमजन को परेशानी भुगतनी पड़ रही है। वार्ड क्रमांक 2 विवेकानंद कॉलोनी में व्हीटीपी स्कूल रोड़ पर हालत इतने बदतर हैं कि वहां की गली कीचड़ से लबालब पड़ी है। यहां से लोगों का निकलना बहुत ही मुश्किल है। इसलिए कॉलोनी के लोगों ने इस गली से निकलना ही बंद कर दिया है। 

यही हालत वार्ड क्रमांक 9 में बर्फ फैक्ट्री के सामने कुशवाह गली में है जहां नदियों से निकली गंदगी सड़क पर जमा हो रही है। जहां के लोगों को इस गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है। इस गली में एक मंदिर भी है। जहां दर्शनों के लिए जाने वाले भक्तों को इस गंदगी को पार कर जाना होता है।

इससे उनकी शुद्धता तो खत्म होती ही है। वहीं गंदगी से निकलकर मंदिर जाने पर मंदिर की पवित्रता पर भी समाप्त हो रही है। वार्ड क्रमांक 20 छोटा लुहारपुरा में भगवत शर्मा गुरू वाली गली में भी कीचड़ का अंबार सड़क पर लगा है। ऐसी स्थिति में वार्ड वासियों को काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं।