शिवपुरी। पीहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही वेब सीरीज वेलकम मिश्रा जी और शरीफ जादे के लिए आज शहर के फिजिकल रोड़ पर लाल कोठी केम्पस में होटल कैसल इन पर 22 जनवरी रविवार को दोपहर 12 से 4 बजे तक निशुल्क ऑडिशन लिया जाएगा।
ऑडिशन में हर उम्र के कलाकार शामिल हो सकते है। इस सीरीज के निर्माता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि दोनो ही सीरीज कॉमेडी जेनर की है। जो की देश के बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।सीरीज की शूटिंग जनवरी के अंतिम सप्ताह में शिवपुरी और आसपास के कई स्थानों पर होगी।
अधिकांशत कलाकार मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से होंगे।फिल्म की व्यवसायिक भव्यता के लिए कुछ चर्चित चेहरे बॉलीवुड से शामिल होगें। इस सीरीज के लेखक और निर्देशक सौरभ भारद्वाज है। प्रोडक्शन टीम में डॉ भूपेन्द्र विकल, मनीष बंसल, शालू गोस्वामी जोनू शिवहरे है।