Shivpuri News- किसान के घर में 50000 रुपए गायब, पड़ोसी खरीद लाए कूलर टीवी, कहा सट्टे में मिले है

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मेडिकल कॉलेज के पास एक किसान के खेत से 50000 रुपए की नकदी का चोरी का मामला सामने आया है, वही पड़ोसियों पर उसने शक जताया है।

जानकारी के अनुसार अजमेर सिंह पुत्र दामोदर रावत निवासी मेडिकल कॉलेज के पास ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। उसने बताया कि 26 दिसंबर को उसके घर पर 50000 रुपए बैग में रखे थे और उसके कृषि फार्म पर सिद्धार्थ रावत पुत्र शिवचरण रावत, लल्लू पुत्र शिवचरण रावत निवासी नोहर कलां आए थे।

इसके अलावा उसके घर पर कोई भी नहीं आया 2 जनवरी 2023 को जब उसने अपने घर पर जाकर देखा तो 50000 रुपए बैग में रखे नहीं पाए गए जिसके बाद उसने कोतवाली में भी शिकायत दर्ज कराई है वहीं उसने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि पड़ोसियों को बुलाकर पूछताछ की जाए। उसने बताया कि वर्तमान में पडोसी घर पर कूलर टीवी एवं अन्य सामान खरीद कर लाए हैं, जब उसने पूछा कि वह कहां से लाए तो पड़ोसियों ने बताया कि सट्टा लगाया था उनसे उन्हें राशि मिली है जिससे वह सामान खरीद कर लाए हैं।