Shivpuri News- बकरियो को पत्ती काटने पेड़ पर चढ़ा युवक नीचे गिरा, मौत

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में आने वाले गांव दिदावली से आ रही है कि गांव में निवास करने वाला 34 वर्षीय बृखभान पाल पुत्र छिंगाराम बकरियां चराने जंगल गया था। वह पेड़ पर चढ़कर बकरियो को पत्ती काट रहा था उसका संतुलन बिगड़ गया और वह जमीन पर नीचे आकर गिर पडा। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत कर दिया।