शिवपुरी। कोतवाली थाना अंतर्गत मनीयर लाल माटी में सोमवार को दो पक्षों में बेटियों के लेनदेन को लेकर आयोजित हुई पंचायत में दो पक्षों में खूब लाठियां चलीं और पथराव हुआ। मामला थाने तक भी पहुंचा लेकिन बाद में प्रकरण थाने की चौखट से लौट अाया। दोनों पक्ष इस बात को छिपा गए कि पंचायत किस वजह से हुई और विवाद का कारण क्या बना।
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर फतेहपुर सीकरी व दिलशाद गार्डन दिल्ली से से दो पक्ष मनीयर निवासी मुन्ना कलंदर के यहां पहुंचे थे। यहां दोनों पक्षों में बेटियों के लेनदेन को लेकर पंचायत आयोजित हुई थी। पंचायत में हुए फैसले के बाद दोनों पक्षों में खूब झगड़ा हुआ। बताया जा रहा है कि अवैध हथियार भी जमकर लहराए गए। एक दूसरे पर लाठियां चलाईं और पथराव भी हुआ। मामला थाने तक पहुंचा।
थाने पर एक महिला गुड्डी का कहना था कि हम शाकिर के पिता के इंतकाल में शामिल होने के साथ.साथ पंचों का फैसला सुनने के लिए आए थे। पंचों के फैसले के बाद दिल्ली वाले सलीम, हलीम आदि ने हम पर हमला कर दिया। इस हमले में बादशाह खान व जासिन खान को चोट आई है। पंचायत किस बात को लेकर हुई इस पर किसी ने खुलकर तो कुछ नहीं कहा लेकिन दबी जुबान में बेटियों के लेनदेन को लेकर पंचायत होना स्वीकार किया।
महिला का आरोप था कि दिल्ली वाले उनके दो लाख रुपये व सोने.चांदी के जेवर लूट कर ले गए। खास बात यह रही कि मामला थाने की चौखट तक पहुंचा लेकिन बाद में दोनों पक्ष थाने की चौखट से वापिस लौट गए। इस समाज से जुड़े विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि जो झगड़ा हुआ है उस झगड़े को सुलझाने के लिए भी अब एक पंचायत आयोजित की जाएगी। इस पंचायत में विवाद को सुलझाया जाएगा। पुलिस का कहना है कि हमारे यहां किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
पंच फैसले में जमा थे पैसे व सोना
महिला का कहना है कि हमारे यहां पर सदियों से पंच फैसला चला आ रहा है। पंचायत में पंच पहले पैसा और सोना चांदी रखते हैं और फिर फैसला करते हैं। इसी के चलते उन्होंने दो लाख रुपये नगद और आधा किलो सोना.चांदी, पंच फैसले में रखा था। महिला के अनुसार दिल्ली वाली पार्टी वही पैसा लूट कर ले गई। हालांकि पंचों के हस्तक्षेप करने पर दोनों पक्ष थाने की चौखट से लौट आईं और कोई भी पक्ष कुछ कहने को तैयार नहीं हुआ।
पूर्व में भी होते रहे हैं विवाद
यहां बताना होगा कि यहां पूर्व में भी एक साल और बहू में बेटियों की शादी करने को लेकर खूब विवाद हुआ था। दोनों पक्षों से कई लोग लहूलुहान हो गए थे। दोनों पक्ष थाने पर पहुंचे और मीडिया के समक्ष उन्होंने खुल कर एक.दूसरे पर आरोप लगाए कि यह बेटियों का विवाह सामने वाले पक्ष से मोटी रकम लेकर करना चाहते हैं।
जब थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात आई तो थाना परिसर में ही कुछ लोग आए और दोनों पक्षों से बात की। दोनों पक्ष उक्त गुप्त बातचीत के उपरांत वापिस लौट गए। सूत्रों का कहना है उक्त विवाद का निराकरण भी पंचायत फैसले के माध्यम से किया गया था। ऐसे और भी कई मामले पूर्व के वर्षों में लालघाटी क्षेत्र में रहने वाले कुचबंदिया समुदाय के लोगों के सामने आए हैं।