शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई से आ रही है जहां किसानों ने टमाटर एवं शिमला मिर्च की रेट को लेकर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि हम किसानों की हालत खराब हैं हम पिछले 10 सालों से फसल करते आ रहे हैं, लेकिन हमें अच्छे दाम नहीं मिल रहा हैं।
शिवपुरी जिले में टमाटर एवं शिमला मिर्च का उत्पादन बड़ी तादात में होता है विगत 10 वर्षों से लगातार किसान इसकी खेती करता आ रहा है इसका उत्पादन अच्छी मात्रा में होता है पर किसान को इसके अच्छे दाम नहीं मिल पाते है आज किसान के हालात जिले में बहुत ही खराब है लाखों की लागत लगाकर किसानों हजारों नहीं ले पा रहे है।
वर्तमान में किसान के टमाटर का भाव 1 रुपये कि.ग्रा. से भी कम है किसान अपनी पीड़ा को राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार तक महोदय आपके माध्यम से पहुंचना चाहता है जिले में कोई उद्योग या सॉस प्लांट लगाया जाये। जिससे टमाटर और शिमला मिर्च से बनने वाला प्रोडेक्ट का निर्माण भी यही हो सके जिससे आमजन और किसान दोनों को ही लाभ प्राप्त होगा।