शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई से आ रही है कि कलेक्ट्रेट में आज शासकीय अनुसूचित जाति कन्या पोस्ट मैट्रिक महाविद्यालय शिवपुरी की छात्राए पतली दाल लेकर पहुंची कलेक्टर साहब की टेबल पर दाल रखते हुए स्टूडेंट बोली दाल में दाल का दाना नहीं हैं केवल पानी पानी है ऐसा ही खाना मिलता है हमें
कलेक्ट्रेट पहुंची छात्राओ ने बताया कि हमारा 50 सीटर छात्रावास है जिसमें वर्तमान में लगभग 35 छात्राएं रहती है। छात्रावास तो अधिक्षिका चंद्रप्रभा चौधरी हम स्डूडेंटो के लिए खराब, खाना बनवाती है। दाल इतनी पतली बनती है कि उसमें से दाल को तलाश करना मुश्किल होता है नाश्ता मेन्यू के अनुसार नहीं दिया जाता है।
मेन्यू के अनुसार नहीं दिया जाता खाना
छात्राओं ने कलेक्टर से कहा कि हमारे छात्रावास में मैन्यू के हिसाब से नास्ता और खाना नहीं दिया जाता, खाने में प्रतिदिन दाल और आलू एवं वह सब्जियां मंगाई जाती हैं जो मार्केंट में सबसे सस्ती होती हैं सब्जियों की क्वालिटी सही नहीं होती है सब्जी और दाले ऐसी बनाई जाती हैं जिनमें पानी की मात्रा अधिक होती है हमें मैन्यू के हिसाब से खाना ना मिलने के कारण हमारा स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है
खाने की शिकायत की तो अधिक्षिका मैडम ने हमें धमकाया
नास्ते और खाने की क्वालिटी को लेकर अधीक्षिका मेडम से कई बार शिकायतें की लेकिन आज तक खाने और नाश्ते की क्वालिटी में कोई सुधार नहीं हुआ है। हमें धमकाया जाता है और कहा जाता है मुफ्त का खाना ऐसा ही मिलता है मैडम यह भी कहती हैं कि एक स्टूडेंट के शासन से मुझे 30 रुपये देता है, 30 रुपये में जैसा खाना बनता है वैसा में तुम्हें खिला रही हूं।