सब्जी पूड़ी बाटने गई नगर पालिका अध्यक्ष और सहयोगी के मोबाइल हुए गायब- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी जिला अस्पताल में आए दिन चोरी की वारदात सामने आती रहती है। शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष और उनके एक सहयोगी के एंड्राइड मोबाइल पर चोर ने हाथ साफ कर दिया और इस बात की भनक न नपा अध्यक्ष को लगी और न ही नपा अध्यक्ष के सहयोगी को लगी। मोबाइल चोरी की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है।

जानकारी के अनुसार आज जिला अस्पताल में स्वर्गीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर पूड़ी-सब्जी के वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में शामिल होने नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा और उनके सहयोगी मनोज शर्मा पहुंचे थे। पूड़ी सब्जी वितरण का फोटो खींचने नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने अपना मोबाइल अपने सहयोगी मनोज शर्मा को दे दिया था।

फ़ोटो खींचने के बाद मनोज शर्मा ने नपा अध्यक्ष का मोबाइल अपनी जेब में रख लिया था। इसी दौरान किसी अज्ञात चोर ने मनोज शर्मा के जेब से नपा अध्यक्ष और उनका मोबाइल निकाल लिया। मनोज शर्मा को इस बात की भनक तक नहीं लगी। मोबाइल चोरी की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है। कोतवाली पुलिस ने चोरो की तलाश शुरू कर दी है।