Shivpuri News- दबंगों ने पति से नशे में अपने नाम रजिस्ट्री करवाई, अब वापस नहीं कर रहे, पत्नी पहुंची SP ऑफिस

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर शिवपुरी जिले के एसपी ऑफिस से आ रही हैं जहां एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई, कि मेरा पति नशे का आदी हैं उससे दबंगों ने अपने नाम और किसी अन्य व्यक्ति के नाम रजिस्ट्री करा ली है, जिसकी सूचना जैसे ही मुझे और मेरे परिवार वालों को लगीं, तो उन्होंने दबंगों से बातचीत कीे दबंगों ने कहा कि हम वापस कर देंगे तुम्हारी जमीन, लेकिन अभी तक वापस नहीं कर रहा और जान से मारने की धमकी देता है।

जानकारी के अनुसार मीरा कुशवाह पत्नी लक्ष्मण कुशवाह निवासी घोड़ा चौराहा ने आज एसएसपी शिवपुरी से गुहार लगाते हुए कहा कि उसका एक प्लाट घोड़ा चौराहे पर स्थित हैं, और पौने दो बीघा का खेत नोहरीखुर्द में स्थित है जो कि दबंग कन्हैया रावत पुत्र कमर सिंह रावत निवासी रामखेड़ी हाल निवासी गांधी कॉलोनी ने पति लक्ष्मण कुशवाह से नशे में अपने नाम रजिस्ट्री करा ली है

और नौकरी खुर्द वाली जमीन की रजिस्ट्री अन्य व्यक्ति के नाम पर करा दी है जब यह बात हम लोगों को पता चली तो तुरंत ही कन्हैया रावत से संपर्क किया तो उसने कहा कि हम तुम्हारी जमीन वापस कर देंगे, लेकिन आज दिनांक तक जमीन वापस नहीं की, और कहता है कि उसका नामांतरण भी हो गया है, वह जमीन वापस नहीं करेगा और हमें जान से मारने की धमकी देता है।