करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है कि करैरा में एक हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई। इन मजदूरो में 3 महिलाएं और 1 पुरुष है। हादसा एक मूंगफली की मिल की दीवार गिरने के कारण हुई, सभी मजदूर मूंगफली का दाना बीन रहे थे। दीवार के गिरने के बाद मजदूरों को करैरा अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार करैरा से झांसी की ओर 2 किलोमीटर दूर शिवपुरा गांव में करैरा के व्यापारी दशरथ साहू का मूंगफली का गोदाम है। प्रतिदिन के तरह कुछ मजदूर इस गांव में दाना बीन रही थी,तभी दूसरी मंजिल पर बनी दीवार भरभराकर नीचे गिर गई,इस हादसे में सोनम पत्नी महेश केवट 30 वर्ष निवासी चिन्नौद, अर्चना पत्नी गोवर्धन परिहार उम्र 30 वर्ष निवासी शिवपुरा, राजकुमारी पत्नी मायाराम साहू 35 वर्ष निवासी शिवपुरा और संजू पुत्र बालकिशन लोधी 32 वर्ष निवासी हिम्मतपुर पिछोर की मौत होने की खबर मिल रही है।