शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 11 के.व्ही. झांसी तिराहा फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 28 जनवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
11 के.व्ही. झांसी तिराहा फीडर एवं सिटी फीडर के बंद रहने से 28 जनवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक झांसी तिराहा, विजयपुरम, कृष्णपुरम, महावीरनगर, महल कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, खेड़ापति कॉलानी, लुहारपुरा, वीर सावरकर कॉलोनी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।