कोलारस। कोलारस के अटरूनी पंचायत में आने वाली खरई से मुरम खदान से उत्खनन करके आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर उसे छोड़ने के लिए 30 हजार रुपए लेने के आरोप ट्रैक्टर चालक ने कोलारस तहसीलदार पर लगाए हैं इस संबंध में चालक ने लुकवासा सरपंच एसडीएम कोलारस को फोन पर शिकायत की है एसडीएम का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कोलारस तहसीलदार ज्योति लक्षकार पर रिश्वतखोरी का आरोप
खुरई रोड पर निवासी विक्रम राजावत ने बताया कि वह शनिवार की शाम को खरई खदान से मुरम ट्रैक्टर ट्रॉली में लाया था कोलारस तहसीलदार ज्योति लक्षकार अपने साथ 5 लोगों को लेकर मेरे घर आई मुझे तहसीलदार ने अपने वाहन में बिठा लिया और मेरा ट्रैक्टर लेकर चल दिए रास्ते में ट्रैक्टर का डीजल खत्म हो गया तो यह लोग मुझे पास में स्थित पेट्रोल पंप ले गए यहां से तहसीलदार ने अपने वाहन में 1000 का डीजल डलवाया 1 कैन में डीजल लेकर ट्रैक्टर में डीजल डाला।
इसके बाद तहसीलदार व उनके साथ आए कर्मचारियों ने मुझसे ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में 50 हजार की मांग की बाद में 30 हजार लेने के बाद तहसीलदार ने मुझे व मेरे ट्रैक्टर को छोड़ दिया मामले में विक्रम ने पेट्रोल पंप सहित बाजार के सीसी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं जिसमें तहसीलदार का वाहन मेरा ट्रैक्टर दोनों दिखाई दे रहे हैं पीड़ित ने घटना के बाद लुकवासा सरपंच पति व भाजपा मंत्री हरिओम रघुवंशी सहित एसडीएम कोलारस बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव से शिकायत कर तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग की है।