Shivpuri News- जीपीएस की लगातार लोकेशन ट्रैक की, 27 किमी पीछा किया, बदमाश ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड भागे

Bhopal Samachar
पिछोर। भौती थाने की खोड़ चौकी क्षेत्र के वीरा गांव से अज्ञात बदमाश घर के बाहर से किसान का अज्ञात बदमाश ट्रैक्टर.ट्रॉली चुराकर ले गए। ट्रैक्टर में जीपीएस सिस्टम लगा होने से किसान को तुरंत भनक लग गई। खोड़ चौकी पुलिस ने कोलारस थाना पुलिस की मदद से घेराबंदी की तो बदमाश ट्रैक्टर.ट्रॉली को छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक किसान बलवंत 51 साल पुत्र शोभाराम परिहार निवासी ग्राम वीरा का 1.2 जनवरी 2023 की दरम्यानी रात 3ण्54 बजे घर के बाहर रखा ट्रैक्टर.ट्रॉली चोरी हो गया। किसान बलवंत ने खोड़ चौकी पुलिस को सूचना दी। जीपीएस सिस्टम लगा होने से ट्रैक्टर की लोकेशन स्पष्ट नजर आने से खोड़ चौकी पुलिस ने कोलारस थाना पुलिस की मदद ली। \

पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश ट्रैक्टर.ट्रॉली को पड़ोरा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास छोड़कर भाग खड़े हुए। इस तरह पुलिस ने 27 किमी दूर से किसान का चोरी गया ट्रैक्टर व ट्रॉली बरामद कर लिया है। जीपीएस लगा होने की वजह से किसान का ट्रैक्टर चोरी होने से बच गया। अब पुलिस बदमाशों की छानबीन में जुट गई है।