Shivpuri News- 26 जनवरी को स्थानीय दुकानदारों से लड्डू मत खरीदना, कमिश्नर के कलेक्टर को निर्देश

Bhopal Samachar
शिवपुरी
। ग्वालियर संभाग के कमिश्नर श्री दीपक सिंह कलेक्टर के नाम निर्देश भेजें। इसमें कहा है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूलों में बच्चों को लड्डू बांटने की परंपरा है परंतु लोकल वालों के लड्डू खराब हो सकते हैं। उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं होती इसलिए सांची के पेड़े बांटना। 

कार्यालय आयुक्त ग्वालियर संभाग से ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना एवं दतिया जिलों के कलेक्टरों के लिए जारी निर्देश में बताया गया है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर आयोजित समारोह में सभी सरकारी स्कूलों में लोकल मार्केट से लड्डू नहीं खरीदे जाएंगे क्योंकि लोकल मार्केट के लड्डू अमानक होते हैं। इसलिए ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ द्वारा निर्मित सांची पेड़ा का वितरण किया जाए। यदि लड्डू बांटना जरूरी है तो सांची के बेसन लड्डू बांटे जाएं।