Shivpuri News- मगरौनी एक्सीडेंट में भाई बहन की मौत के बाद घायल 2 युवको ने तोड दमः 4 की मौत

Bhopal Samachar
करैरा। मगरौनी में नवोदय स्कूल के पास नरवर रोड पर दो बाइक टकराने से बहन.भाई की मौत हो गई थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बुलट सवार दो और युवकों ने ग्वालियर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। वहीं दो बहनों व बुलट सवार एक युवक का इलाज जारी है। हादसे में अब तक कुल चार जानें जा चुकी हैं। दोनों मृतक भितरवार के रिठौदन गांव के रहने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक नवोदय स्कूल के पास हादसे में अभिषेक 21 साल पुत्र रमेश प्रजापति निवासी श्यामपुर व खुशबू 16 साल पुत्री रमेश की मौत हो गई थी। जबकि दो अन्य छोटी बहनें कीर्ति 12 साल पुत्री रमेश व लाली 10 साल पुत्री रमेश घायल हो गई थीं। वहीं बुलट सवार बुलट बाइक सवार गोलू 18 साल पुत्र पातीराम रजक, अखिलेश 18 साल पुत्र भगवान लाल ओझा निवासी रिठौदन की इलाज के दौरान ग्वालियर में सोमवार की सुबह मौत हो गई है। वहीं तीसरे साथी कामेश 23 साल पुत्र देवेंद्र योगी का इलाज जारी है।