शिवपुरी। अभी अभी खबर मिल रही है शहर की फोरलेन बाईपास के पास एक बाइक सामने से ट्रक में जा घुसी। बाइक पर 3 लोग सवार थे। इस घटना में 2 लोगों की मोके पर ही मौत होने की खबर मिल रही है,वही एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
गुना फोरलेन बाईपास से शिवपुरी की ओर मोड़ने वाली रोड पर एक ट्रक गुना की ओर जा रहा था,तभी सामने से गुना की ओर से आ रही एक बाइक सामने से ट्रक में जा घुसी। बताया जा रहा है कि बाइक ट्रक के आगे पहिए जा टकराई।
जानकारी मिल रही है कि इस हादसे में राकेश रजक उम्र 45 साल निवासी नवाब साहब रोड,पंकज रजक निवासी इंदिरा कॉलोनी 20 साल की मौत हो गई है। वही मुरारी रजक निवासी उम्र 65 साल गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है यह तीनो अपनी रिश्तेदारी में आज सुबह घर से कोलारस के पास बैठरा गांव गए थे।