संजीव जाट @ बदरवास। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाने की सीमा मे एक युवक की लाश जंगल में पेड़ पर लटकी मिली है। युवक की पहचान कल्ला यादव के रूप में हुइ्र है युवक पिछले 10 दिन से घर से गायब था। परिजनों हत्या का मामला दर्ज कराने की जिद पर अड़े है और प्रशासन से पीएम कराने के बाद लाश को नही ले रहे है। जिले के पांच थानों की पुलिस सहित ब्रज वाहन भी मौजूद थे।
बदरवास थाने की सीमा मे आने वाले ग्राम रेजा निवासी कल्ला पुत्र रामसिंह यादव उम्र 30 वर्ष 7 जनवरी से लापता था जिसकी गुमशुदगी की सूचना परिजनों के द्वारा बदरवास पुलिस को दी गई एवं उसकी तलाश शुरू कर दी गई थी लेकिन आज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गढ़ के जंगलों में मृतक कला यादव कीि लाश पेड़ पर लटकी मिली।
इसकी सूचना परिजनों को मिली तो उन्होंने पूरे मामले की जानकारी तत्काल बदरवास पुलिस को दी गई बदरवास पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को उतारकर बदरवास अस्पताल लाया गया जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द पर लेने से इनकार कर दिया एव परिजनों के द्वारा हत्या का मामला दर्ज करने की जिद पर अड़े हैं।
मामले को बिगड़ते देख मामला वरिष्ठ अधिकारियों को बताया तो कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने बाले थाना इंदार रन्नौद कोलारस तेंदुआ के प्रभारी ओर फोर्स बदरवास पहुचा बज्र वाहन भी पहुचा परिजन हत्या का मामला दर्ज करने की जिद पर अड़े रहे भाई पुलिस का कहना था कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई सिथति स्प्ष्ट होगी हालांकि बाद में पुलिस 306 का मामला दर्ज करने पर तैयार हो गई और परिजन अपनी जिद पर अड़े रहे।
मामले को संभालने कोलारस एसडीओपी विजय यादव कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा इंदार थाना प्रभारी केएन शर्मा सहित जिले का फोर्स भी तैनात रहा
मृतक के पिता ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के पिता रघुवीर यादव का कहना है कि मेरा पुत्र 10 दिन पूर्व से लापता था ग्राम गढ़ के तीन एवं ग्राम कुरवार के तीन लोगों कुल 6 लोगों के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मेरे पुत्र की हत्या कर दी गयी उक्त पूरे मामले को लेकर पुलिस से हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है जब तक मामला दर्ज नहीं होगा हम मृतक का शव घर नहीं ले जाएंगे
राम सिंह यादव
मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके ऊपर जांच उपरांत एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा परिजनों को समझाइश दी जा रही है
विजय यादव