पोहरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के गोवर्धन थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बूढदा से आ रही है कि बूढदा गांव में रहने वाली एक विवाहिता ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने पति को पानी में मिलाकर जहर पिला दिया। पति की हालत खराब होने पर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार देवी लाल जाटव निवासी ग्राम बूढदा की पत्नी काजल जाटव उसे छोड़कर अपने प्रेमी रामे जाटव के साथ मुडेरी गांव में रह रही थी। काजल ने अपनी पति को फोन लगाकर बुलाया कि उसे यहां से ले जाओ। पत्नि काजल के बुलाने पर जब वह मुंडेरी पहुंचा तो पत्नी काजल ने उसे पानी में मिलाकर जहर पिला दिया।
जिससे देवी सिह बेहोश हो गया जब उसे होश आया तो वह बाइक से शिवपुरी की ओर आ रहा था तभी पोहरी बस स्टेंड पर जाकर बेहोश हो गया। बस स्टेंड पर बेहोश होने पर एक आटो वाला उसे जिला चिकित्सालय लेकर आया आया जहां उसका इलाज किया जा रहा है,बताया जा रहा है कि देवी लाल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई हैं।