शराब पार्टी करने के लिए घर बुलाया और गोली मारी, हाथ में लगी फिर कमर में धस गई- Pohri News

NEWS ROOM
पोहरी।
पोहरी में भटनागर चौकी के टपरपुरा गांव में व्यक्ति को पहले घर बुलाया और फिर गोली मार दी। बायें हाथ व कमर में गोली लगने से व्यक्ति जख्मी हो गया। हमले को लेकर पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक बच्चू 40 साल पुत्र बाबू आदिवासी निवासी टपरपुरा को गांव के ही धीरिया मोगिया ने शराब पार्टी के बहाने अपने घर बुला लिया। घर आने के बाद धीरिया मोगिया बंदूक उठा लाया और बच्चू आदिवासी पर फायर कर दिया। गोली पहले बायें हाथ में लगी, फिर कमर में धंस गई। गोली लगने से बच्चू आदिवासी घायल हो गया।

आनन फानन में पहले पोहरी अस्पताल लाए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल शिवपुरी रैफर कर दिया। घटना दिन में 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। पुलिस ने फिलहाल धीरिया मोगिया के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।