खनियांधाना। खनियाधाना विकासखंड के ग्राम पंचायत अछरोनी में बने 93 लाख की लागत से बने राधा कृष्ण स्टेडियम का लोकार्पण माननीय विधायक एवं पूर्व मंत्री के पी सिंह कक्काजू ने किया। यह स्टेडियम हाई स्कूल के पीछे बना हुआ है।
जिसमें क्रिकेट मैच के मुकाबले होने शुरू हो गए है। जिसमें 36 टीमों का मैच होना है प्रथम दिन का मुकाबला मुहारी टीम और विजरावन टीम के बीच रखा गया है। यहां पर टूर्नामेंट मैच होने चालू हो गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक केपी सिंह कक्काजू जनपद अध्यक्ष अनिता अरविंद्र लोधी, जनपद उपाध्यक्ष संजय शर्मा सीओ रामप्रसाद गोसिया, अछरोनी सरपंच कृष्णा सुरेंद्र सिंह बुंदेला (नन्हे रज्जू) , मदन त्रिपाठी, पत्रकार महेश कोली, मायाशिव लोधी आदि उपस्थित रहे तथा बहुत जनता के बीच लोकार्पण समारोह किया।