पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाने से आ रही है कि थाने में आज एक शिकायती आवेदन सौंपा है। इस आवेदन के अनुसार शासकीय उचित मूल्य के संचालक ने पब्लिक ने राशन की जगह गालिया दी है। आवेदक के अनुसार तीन माह का राशन नहीं दिया है,जब राशन की डिमांड की तो राशन की दुकान के संचालक रामेश्वर लोधी ने गाली गलौज की,बीते रोज संचालक का यह वीडियो वायरल हुआ था।
पिछोर थाना अंतर्गत आने वाले गाँव खेरवास में शासकीय उचित मूल्य की दुकान जिसके संचालक रामेश्वर लोधी का बीते दिनो राशन लेते हुए पब्लिक से गाली ग्लोच करने का वीडियो वायरल हुआ था। अब इस मामले में एक आवेदन पिछोर थाने पहुचा है। ग्रामीण अभिषेक जाटव ने पिछोर थाने मे आवेदन दिया है।
अभिषेक जाटव ने बताया कि जब मैं वहां पर राशन लेने के लिए पहुंचा तो मैंने गेहूं मांगा रामेश्वर लोधी से तो विक्रेता ने मुझे गेहूं नहीं दिया खाली चावल का बोला कि चावल ले जाओ तो मैंने कहा मेरे को सर थोड़ा सा गेहूं दे दो इसके जवाब में विक्रेता रामेश्वर लोधी बुरी बुरी गालियां देने लगा और बोला जहां जाना है शिकायत कर मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता।