पिछोर में कुश्ती- हनुमान अखाड़ा नई दिल्ली के जोंटी ने जीता फायनल, बने भारत केसरी- Pichhore News

NEWS ROOM
पिछोर।
पिछोर के कमलेश्वर मंदिर स्थित स्टेडियम में सोमवार को फाइनल मुकाबलों में 86 किलो की कुश्ती जीतकर हनुमान अखाड़ा नई दिल्ली के जोंटी कमलेश्वर भारत केसरी चुने गए। भारत केसरी, भारत कुमार व बुंदेलखंड केसरी के अलग-अलग मुकाबलों के साथ अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रवक्ता रमन पुरोहित नवे बताया कि स्व. ठाकुर धीरज सिंह स्मृति में यह प्रतियोगिता हुई है।

कमलेश्वर भारत केसरी के फायनल दंगल में 86 किलो वजन में हनुमान अखाड़ा नई दिल्ली के जोंटी ने कुश्ती जीत ली। भारत केसरी में प्रथम इनाम के रूप में 51 हजार रु. की राशि दी गई है। इसी तरह द्वितीय दीपक जसवीर अखाड़ा को 31 हजार, तृतीय रहे निखिल झझर को 25 हजार, चतुर्थ रहे फराज हुसैन ग्वालियर को 15 रुपए की राशि दी गई है। वहीं कमलेश्वर भारत कुमार में 74 किलो वर्ग में प्रथम कुनाल चौनाला को 31 हजार, द्वितीय आकाश यादव ग्वालियर 21 हजार, तृतीय अमित गुरु हनुमान अखाड़ा 15 रु., चतुर्थ अभिषेक गुरु हनुमान अखाड़ा को 11 रु. की राशि इनाम बतौर दी गई।

65 किलो में प्रथम लोकपाल इंदौर 25 हजार, द्वितीय सत्येंद्र बबीना 15 हजार रु., तृतीय में सागर चौलाना 11 हजार रु., चतुर्थ में राहुल गुरु हनुमान अखाड़ा 7 हजार रु., 61 किलोग्राम वर्ग में प्रथम अशोक बुपनिया 21 हजार रु., द्वितीय मनोज मथुरा 11 हजार रु., तृतीय विशेष गुरु हनुमान अखाड़ा 7 हजार रु., चतुर्थ विनय नरेश अखाड़ा 5 हजार रु. का इनाम मिला है।

बुंदेलखंड कुमार में आकाश, बुंदेलखंड केसरी के अजीम विजेता

बुंदेलखंड कुमार 74 किलो में आकाश यादव ग्वालियर 11 हजार रु., द्वितीय जगदीश गुना 7 हजार रु., तृतीय जीतू ग्वालियर 5 हजार रु. व चतुर्थ राजवीर ग्वालियर 3 हजार रु. इनाम मिला है। वहीं बुंदेलखंड केसरी 86 वर्ग ओपन में प्रथम अजीम खान ग्वालियर 15 हजार रु., द्वितीय फराज खान ग्वालियर 11 हजार रु., तृतीय जतिन झांसी 7 हजार रु. व चतुर्थ आने पर जयदीप ग्वालियर को 5 हजार रु. इनाम मिला है।

बुन्देलखण्ड क्षेत्रीय कुश्ती : 65 किलो में इंदौर के लोकपाल विजेता, 61 में सीहोर के सौरभ प्रथम रहे

बुंदेलखंड क्षेत्रीय कुश्ती में 57 किलो वर्ग में गगन सागर विजेता रहे, प्रथम पुरस्कार 3100 रु., द्वितीय कपिल यादव बबीना 2100 रु., तृतीय धीरज दुबे इंदौर 1500 रु., चतुर्थ हरपाल मुरैना 1100 रु. इनाम मिला है। 61 किलो वर्ग में प्रथम सौरभ परमार सीहोर 3500 रु., द्वितीय रानू यादव भिंड 2500 रु., तृतीय दीपक यादव सागर 1500 रु., चतुर्थ विनीत सेन बबीना 1100 रु. पुरस्कार दिया है। 65 किलो में प्रथम पुरस्कार लोकपाल इंदौर 7000 रु., द्वितीय सत्येंद्र बबीना 3500 रु., तृतीय फैजान रतलाम 2100 रु , चतुर्थ शिवम त्यागी भिंड 1100 रु. पुरस्कार मिला है।