Pichhore News- भौती में धूमधाम से निकली मां कर्मा बाई साहू राठौर जनजागृति रथयात्रा

NEWS ROOM
पिछोर।
भौंती भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई सामाजिक जनजागृति रथ यात्रा कल दोपहर 2 बजे आंधई के बाबा जी महाराज से प्रारंभ कर पूरे नगर भौंती में डीजे ढोल नगाड़ों के साथ बड़े धूमधाम से निकाली गई जिसमें समस्त क्षेत्रीय साहू समाज के लोग उपस्थित रहे।साहू समाज द्वारा रथ यात्रा का भव्य स्वागत प्रवेश स्थल कृषि मंडी भौंती पर धूमधाम से किया गया। सभी महिलाएं सिर पर घट लिये रथयात्रा में शामिल हुई।

भौंती साहू समाज अध्यक्ष रमेश चंद्र साहू ने बताया कि मां कर्मा बाई जनजागृति यात्रा के

नगर आगमन के पश्चात रथ में बैठे श्री जगन्नाथ स्वामी एवं मां कर्मा बाई की पूजा अर्चना के बाद यात्रा कृषि मंडी से होकर भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई मंदिर भौंती में पधारे उसके बाद यात्रा छोटी नदी से वापस कार्यक्रम स्थल जैन वेयरहाउस में तक पहुंची।

जिसमें समस्त क्षेत्रीय साहू समाज एवं महिलाएं शामिल रही लोगों द्वारा जगह जगह रथयात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया इसमें देवेंद्र साहू पवन साहू,मोहित साहू,रवि साहू सहित सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। रथ यात्रा के समापन पर मां कर्मा बाई मंदिर पर लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।