शिवपुरी में कर्बला किनारे जच्चा ने जन्में जुड़वा बच्चे, नहींआई कॉल पर जननी, कहा रास्ता खराब है- Pichhore News

NEWS ROOM
पिछोर।
खबर जिले के पिछोर अनुविभाग से आ रही है कि पिछोर के ग्राम चंदावनी में कॉल करने के बाद भी जननी एक्सप्रेस नहीं आने के कारण प्रसुता समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सकी,इस कारण जच्चा ने सड़क किनारे जुडवा बच्चो को जन्म देना पडा। प्रसूता के परिजनों का कहना है कि गांव का रास्ता खराब होने के कारण जननी नही आई,दोनों ही बातें मप्र सरकार की छवि को खराब करती हैं।

जानकारी के अनुसार, पिछोर के ग्राम चंदवन निवासी देवी पत्नी दिनेश जाटव उम्र 25 साल की रविवार की सुबह प्रसव पीड़ा हुई थी। प्रसूता के स्वनों ने जननी एक्सप्रेस के लिए 108 को कर किया लेकिन जननी एक्सप्रेस के चालक ने रास्ता खराब होने की बात कहकर गांव नही पहुंचा। इधर प्रसूता को प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी।

किराए की गाड़ी करनी पड़ी

गर्भवती महिला की सास ने बताया कि आज दोपहर उसकी बहू देवंती को प्रसव पीड़ा उठने लगी थी। बहू का सुरक्षित प्रसव कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी था। इसके लिए 108 एंबुलेंस को कई फ़ोन लगाए लेकिन घंटो बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस बहू को लेने गांव नहीं पहुची। इसके बाद सभी ने किराए की गाड़ी कर बहू को अस्पताल पहुंचाने का फैसला लिया।

बुलेरो में जन्में नवजात

गर्भवती महिला देवंती की सास ने बताया कि वह बुलेरो में अपनी बहू को लेकर जिला अस्पताल आ रहे थे। इसी दौरान शहर में दाखिल होने से पहले करवला के पास बहू के एकाएक प्रसव पीड़ा तेज हो गईऔर बहू ने दो जुड़वा बेटों को बुलेरो में ही जन्म दे दिया। इसके बाद बहू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।