बदरवास। राशन की दुकानों पर वितरण होने वाला चावल बाजारों में बेचने का मामला सामने आया है आज बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव को सूचना मिली तो घुरबार रोड पर राजेन्द्र धाकड़ की दुकान पर छापामार कार्यवाही की तो 90 कट्टे चावल के पकड़े गए है जिनका वजन कराया गया तो 45 क्विटलं निकले,जब्त किए कट्टो को सोसायटी की सुपुर्दगी में रखवा दिया गया है।
उक्त पूरे मामले को लेकर बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव का कहना है कि फिलहाल उक्त चावल की कट्टों को जब्त कर लिया गया है एवं उक्त कट्टों पर कोड के आधार पर जांच की जा रही है कि किस राशन की दुकान से उक्त कट्टे बेचे गए थे पूरा मामला स्पष्ट होने के बाद ही कार्रवाई हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा फिलहाल 90 कट्टे चावल सोसाइटी की सुपुर्दगी में दिए हैं एवं उक्त युवक से पूछताछ की जा रही है कि वह किस पीडीएस की दुकान से यह चावल खरीदे गए हैं।
इनका कहना हैं
लगातार चावल के कट्टे बेचने की सूचना मिल रही थी उसके बाद हमारे द्वारा छापामार कार्रवाई की गई तो घुरबार रोड पर राजेन्द्र धाकड़ के यहां 90 कट्टे चावल के पकड़े है उनको जप्त किया गया है जिसकी जांच जा रही है।
प्रदीप भार्गव
तहसीलदार बदरवास