Kolaras News- कोलारस में घर के पास खेत मे बनी तलैया में 2 वर्ष का मासूम डूबा: मौत

NEWS ROOM
कोलारस।
खबर जिले के कोलारस थाने की सीमा में आने वाले गांव बैडारी से आ रही है कि बैडारी गांव में 2 साल का मासूम टमाटर में पानी देने के लिए बनाई गई तलैया में डूब कर मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बैडारी गांव में किसान सावधान सिंह ने टमाटर की फसल लगाई थी इन टमाटर को पानी देने के लिए खेत मे एक तलैया भी बनाई थी जिससे मोटर के सहारे ड्रिप सिस्टम से पानी दिया जाता था। सावधान सिंह खेत पर बने मकान में ही निवास करता था। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम 4 बजे उसका 2 साल का लड़का मनीष खेलते खेलते तलैया के पास पहुंच गया और वह तलैया में उतर गया जिससे वह डूबने लगा।

बताया जा रहा है कि मनीष को डूबते हुए उसके दादा मज्जू ने देख लिया था वह दौड़कर तलैया की ओर भागे अपने पोते मनीष का पानी से निकाला और उसे कोलारस के अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया।