खनियाधाना। जिले के खनियाधाना बाजार में टाईल्स की दुकान का शटर उचकाकर चोर ने प्रवेश किया, और अंदर जाकर लैपटॉप व नगदी मिलने पर खुशी में डांस करने लगा, चोर की यह हरकत वहां लगे CCTV में कैद हो गई हालांकि चोर ने सीसीटीव्ही कैमरों एवं डीव्हीआर को भी तोड़ डाला परंतु उसका यह वीडियों दो दिन बाद सामने आ गया।
जानकारी के अनुसार खनियाधाना में टाईल्स की दुकान में 3 जनवरी की दरमियानी रात को दुकान की शटर उठाकर चोर प्रवेश करता है तथा सोमी जैन की दुकान के लैपटॉप , नगदी एवं वही खाते आदि लेकर इतना खुश हो जाता है कि खुशी के मारे कैमरे के सामने ही दुकान में डांस करने लगता है।
डांस करने के उपरांत वहां लगे कैमरों एवं डीव्ही आर को भी उक्त चोर द्वारा तोड़ दिया गया, दो दिन बाद डीव्प्हीआर हरपेयर कराने के बाद चोर की पहचान भी कर ली गई है जो कि गोलू यादव के रूप में हुई। पुलिस थाना प्रभारी तिमेश छारी का कहना है कि जल्द ही चोर की गिरफ्तारी हो जायेगी।