रिटायर्ड शिक्षक बाबूलाल की पुस्तक का विमोचन- khaniyadhana News

NEWS ROOM
खनियांधाना।
कहा जाता है शिक्षक समाज का दर्पण होता है खनियाधाना नगर के रिटायर्ड शिक्षक बाबू लाल यादव का व्यक्तित्व वास्तव में शिक्षक समाज के लिए दर्पण का कार्य करता है अपनी कार्यकाल के दौरान शैक्षणिक गतिविधियों एवं छात्रों को मार्गदर्शन करने के बारे में इन्होंने जो समय दान इस समाज को दिया है।

इनके पढ़े हुए छात्र आज भी इनकी क्रियाकलापों को अन्य लोगो को उदाहरण के रुप में सुनाते है एवं विषय विशेष के बारे में ज्ञान कुंजी का स्तर शायद आज के दौर के शिक्षकों के पास नहीं है अपने सेवानिवृत्ति के बाद से अपने विचारों को एक पुस्तक के माध्यम से समाज के बीच में प्रस्तुत किया है उनके विचारों का संकलन एक पुस्तक के रुप में संकलित होकर क्षेत्रीय विधायक केपी सिंह कक्काजू द्धारा नगर के शासकीय माध्यमिक विघायल के प्रांगण में विमोचन किया गया