शिवपुरी में खनियाधाना की पोस्ट ऑफिस सहित इस ग्राम पंचायत में नहीं फहराया तिरंगा- khaniyadhana News

NEWS ROOM
अतुल जैन खनियाधानां।
आज देश गणतंत्र दिवस की 74वीं वर्षगांठ धूमधाम से मना रहा है। शिवपुरी जिला मुख्यालय पर आज गरिमामयी और हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया,लेकिन पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना तहसील की पोस्ट ऑफिस पर आज ताले लटके रहे। देश के राष्ट्रीय पर्व पर पूर्णत:अवकाश रहा और पोस्ट ऑफिस में ध्वजारोहण नही करने की खबर आ रही है।

वही खनियाधाना तहसील के ग्राम पंचायत नोहरा में नहीं हुआ ध्वजारोहण नही किया गया हैं। आज ग्राम पंचायत का भवन बिना तिरंगे के ही रहा है। इस मामले ग्राम पंचायत के सेकेट्री किशन सिंह लोधी से से इस विषय में बातचीत करने को फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ आया।

वही सरपंच चंपा लोधी को फोन किया तो उनके पति राजेन्द्र लोधी ने बताया कि झंडा वंदन किया गया है लेकिन लेट किया है। हमारा गांव राजनगर नोहरा से 12 किमी है मैडम का बच्चा छोटा है तैयार करने और आने में समय लग गया।

इनका कहना हैं
यह मामला आपके द्वारा मेरें संज्ञान में लाया गया है। हम मामले को लिखवा लेते है। यह गंभीर मामला है। अगर ऐसा हुआ है तो हम कार्यवाही की करेंगे।
सुनील प्रभास,तहसीलदार खनियाधाना