सरकार के निर्णय के विरोध में युवाओं ने कराया मुडंन, जैन समाज निकालेगा विशाल मशाल जुलूस- khaniyadhana News

NEWS ROOM
अतुल जैन @खनियांधाना।
झारखंड सरकार की अनुशंसा पर जैन पवित्र तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर को केंद्र सरकार पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने के विरोध देश भर की जैन समाज कर रही है उसी क्रम में आज मुहाँरी कलाँ सकल दिगंबर जैन समाज ने जैन मंदिर के बाहर एकत्रित होकर नवयुवकों ने मुंडन कराया,वही आज खनियाधाना में जैन समाज सरकार के इस निर्णय के विरोध में आज 2 जनवरी की शाम विशाल मशाल जुलूस निकालेगा।

जैन समाज के युवा नेता शशांक जैन ने बताया की विश्व जैन संगठन के आह्वान पर सकल जैन समाज भारत आंदोलन कर रही है हम भी आंदोलन करेंगे अनशन करेंगे अगर हमारी बात नहीं मानी जायेगी तो दिल्ली में जाकर आंदोलन करेगे वही समाजसेवी और गल्ला व्यापारी सौरव राज जैन ने बताया की आज मुंडन तो कल खनिधाँयाना में सकल जैन समाज का मशाल जुलूस निकलेंगे और शिखर जी को पर्यटन स्थल किसी भी कीमत पर नहीं बनने देगे।