बोलेरो के टायर के नीचे आई विवाहिता की मौत, नववर्ष पर बगीचा वाले के दर्शन कराने ले रहा था पति- karera News

NEWS ROOM
करैरा।
करैरा थाना अंतर्गत ग्राम करई के पास एक बोलेरो कार के टायर के नीचे आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति को पैर में चोट आई है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम नैनागिर थाना सीहोर निवासी कोमल पाल अपनी पत्नी आरती को लेकर नव वर्ष के उपलक्ष पर करैरा स्थित बगीचा वाले हनुमान मंदिर पर दर्शन करने के लिए जा रहा था। जब वह करई के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर.ट्राली को क्रॉस करते समय ट्रैक्टर-ट्राली के पीछे से एक बोलेरो भी आ गई।

जिसके चलते कमल पाल की बाइक दोनों के बीच में फंस गई और कोमल की बाइक अनियंत्रित हो गई। अचानक से कोमल की बाइक पर पीछे बैठी उसकी पत्नी आरती बाइक पर से गिर गई। आरती के सड़क पर गिरते ही बोलेरो का पहिया उसके ऊपर से निकल गया। आरती को बेहद नाजुक हालत में उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। हादसे में कोमल के पैर में चोट आई है। मेडिकल कालेज में उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू करती है।

बोलेरो से टकराकर अनियंत्रित हुई होगी बाइक

कोमल द्वारा जो घटनाक्रम बताया जा रहा है उसके अनुसार कोमल ने ट्रैक्टर. ट्राली और बुलेरों के बीच की जगह में से बाइक को निकालने का प्रयास किया था। कोमल के उल्टे पैर में चोट हैं और उसकी पत्नी भी उसी तरफ पैर करके बैठी थी।

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत आरती के पैर वुलेरा से टकरा गए होंगे या फिर उसकी साड़ी बुलेरा में उलझ गई होगी जिससे वह बाइक से अचानक नीचे गिरकर बुलेरो के टायर के नीचे आ गई और इसी दौरान कोमल का पैर भी इसी तरफ बाइक गिरने से चोटिल हो गया।