खनियाधाना। खनियाधाना बीआरसीसी कार्यालय में 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शासकीय प्राथमिक विद्यालय खनियाधाना में अध्ययनरत दिव्यांग छात्रा कुमारी यशवनी नामदेव थी जिन्हें ससम्मान लाया गया एवं उनके द्वारा ध्वज फहराया गया इस अवसर पर बीआरसीसी संजय भदोरिया ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभ कामनाएं दी।
बीआरसीसीर ने बताया जनपद शिक्षा केंद्र खनियाधाना द्वारा जिला प्रशासन के निर्देश के क्रम में बालिका शिक्षा को बढ़ाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में एक अच्छा संदेश देने की दृष्टि से हमारे यहां आज की मुख्य अतिथि कुमारी यशवनी नामदेव थी वही कार्यक्रम में उपस्थित विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश सूर्यवंशी ने कहा की बीआरसीसी कार्यालय का यह संदेश बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दृष्टि से एक श्रेष्ठ कदम है कार्यक्रम में जनपद शिक्षा केंद्र के समस्त बीएसी सीएसी इंजीनियर एवं तकनीकी स्टाफ सहित शिक्षक शिक्षक और स्कूली छात्र छात्रा उपस्थित रहे।