बदरवास। बदरवास थाना क्षेत्र के बिजरौनी गांव में 26 साल की विवाहिता ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतका का पति व ससुर काम के सिलसिले में जयपुर रह रहे थे। जबकि सास अपने मायके चली गई थी। अकेली होने पर लक्ष्मी ने फांसी लगा ली।
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी 26 साल पत्नी देवीसिंह जाटव निवासी बिजरौनी की बुधवार की सुबह 10 बजे घर में फांसी के फंदे पर लाश लटकी मिली।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारकर बदरवास अस्पताल लाए।
बताया जा रहा है कि सास अपने मायके चली गई थी। जबकि पति और ससुर जयपुर में रहकर नौकरी करते हैं। ससुर व पति के लौटने तक पीएम नहीं कराया जा सका है। पीएम के लिए लाश बदरवास रखी है।