शिवपुरी। शिवपुरी जिले में गौरवशाली गणतंत्र की 74वीं वर्षगांठ उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। पोलो ग्राउंड पर आयोजित जिला स्तरीय गरिमामयी मुख्य समारोह में खेल एवं युवा कल्याण तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली।
74 वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित हुए मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया। इसके बाद संयुक्त परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया। मुख्य अतिथि ने शांति और खुशहाली के प्रतीक हरेए सफेद व केसरिया रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े। विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गईं शासकीय योजनाओं पर केन्द्रित झाँकियां भी आकर्षण का केन्द्र रहीं।
निकला आकर्षक मार्चपास्ट
संयुक्त परेड में जिला पुलिस बल, महिला पुलिस, होमगार्डए 18 वी वाहिनी एसएएफ और कोटवार ने आकर्षक मार्चपास्ट किया। मार्चपास्ट के पश्चात सभी टुकड़ियों के परेड कमांडर्स से मुख्य अतिथि ने परिचय प्राप्त किया।
मनमोहक झांकियां भी निकलीं
समारोह में शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर केन्द्रित विभिन्न विभागों द्वारा चलित झांकियां निकाली गई। वही उत्कृष्ट कार्य करने वालो कर्मचारियों को प्रमाण पत्र दिए गए। स्कूली बच्चो ने भी आकर्षक प्रस्तुति दी।